ग्रीनवैली विद्यालय में "सीनेट मेंबर" के चुनाव हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान का आयोजन

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "सीनेट मेंबर" के चुनाव हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान का आयोजन किया गया l विद्यालय के सभी योग्य विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया l
विद्यालय में "चुनाव प्रक्रिया" को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु अध्यापकगण की एक विशेष समिति गठित की गई l
विद्यार्थियों में जेनिल दवे और गोयल ने अपना ओजस्वी, लोकतांत्रिक एवं चुनाव हेतु "मोटिवेशनल" भाषण दिया और विद्यार्थियों को चुनाव के बारे में अपने विचार साझा किए l विद्यार्थियों में चुनाव प्रक्रिया में मतदान के प्रति विशेष उत्साह रहा l
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने बताया कि ऐसे चुनाव विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को परखने की समझ को विकसित करती है, साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सीनेट मेंबर विद्यालय अनुशासन समिति ,सांस्कृतिक गतिविधियों एवं विभिन्न सामाजिक आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे l
