राष्ट्रीय घुड़सवारी में व्यास का दबदबा, जीते गोल्ड-सिल्वर

X
By - vijay |7 Dec 2025 10:08 PM IST
भीलवाड़ा। राजस्थान इक्विस्ट्रीन फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के तहत रविवार को 60 किलोमीटर इंड्यूरेन्स रेस का आयोजन हुआ। रॉयल इक्विस्ट्रीन एकेडमी के राइडर शांतनु व्यास (भीलवाड़ा) ने व्यक्तिगत प्रदर्शन में गोल्ड मेडल और टीम प्रदर्शन में सिल्वर मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शांतनु व्यास की जीत से भीलवाड़ा का नाम रोशन हुआ। आयोजकों ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
Tags
Next Story
