शराब ठेके के खिलाफ वार्डवासियों का आक्रोश, कार्रवाई नहीं होने पर धरने की चेतावनी

शराब ठेके के खिलाफ वार्डवासियों का आक्रोश, कार्रवाई नहीं होने पर धरने की चेतावनी
X

गुलाबपुरा: अनुज शर्मा गुलाबपुरा की माथुर कॉलोनी में संचालित शराब के ठेके को लेकर वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। निवासियों का कहना है कि यह ठेका आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जिससे क्षेत्र में नशे की घटनाएँ बढ़ रही हैं।

जब वार्डवासी आबकारी थाने ज्ञापन देने पहुंचे तो थाना बंद मिला। इस पर नाराज लोगों ने चेतावनी दी कि यदि कल तक कार्रवाई नहीं हुई तो सैकड़ों-हजारों की संख्या में वार्डवासी आबकारी थाने के बाहर धरना देंगे

Tags

Next Story