सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा बनास नदी पुलिया पर आया पानी

सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा बनास नदी पुलिया पर आया पानी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच से गुजर रही बनास नदी देर रात्रि को उफान पर आने से पुलिया पर पानी आ गया, मध्य रात्रि को आधा फिर से अधिक पानी पुलिया पर आया । ग्रामीण छोटूलाल प्रजापत ने बताया कि गत दिनों मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया पानी सोलंकिया का खेड़ा पहुंचा, जिसके चलते का बनास नदी उफान पर चल रही, आज बुधवार सुबह तक भी पुलिया के ऊपर तीन से चार इंच तक पानी बह रहा था, इस वर्ष पहली बार बनास की पुलिया पर पानी आया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग पुलिया पर पहुंच रहे हैं ।।

Next Story