आकोला शिवालय में भामाशाह द्वारा वाटर कूलर भेंट

X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर भामाशाह द्वारा वाटर कूलर भेंट किया। महंत रामसनेही दास जी महाराज ने बताया कि शिवालय आश्रम पर भामाशाह सुशीला देवी दरगड, शांतिलाल दरगड, ज्योत्सना , गोपाल दरगड़ व रुद्रांश दरगड़ की तरफ से वाटर कूलर भेंट किया । वाटर कूलर लगाने से आने जाने वाले ग्रामीणों को गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने दरगड परिवार की प्रशंसा की। इस मौके पर पुजारी चंद्रमा दास व देबी लाल तेली उपस्थित थे।
Tags
Next Story