अगरपुरा कोटड़ी चौराहा पर वाटर कूलर का किया शुभारंभ

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 May 2024 5:29 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) नेशनल हाईवे 758 पर अगरपुरा कोटड़ी चौराहे पर आज एक बेटे ने अपने पिता की पुण्य स्मृति के मौके पर वाटर कूलर का शुभारंभ किया । समाज सेवी नारायण भदाला अगरपुरा ने बताया की अगरपुरा कोटड़ी चौराहा पर आज वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया, यह वाटर कूलर स्वर्गीय कन्हैया लाल झवर की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र घनश्याम झवर व परिवार जन द्वारा लगाया गया, इस की सेवा व देख-रेख की जिम्मेदारी नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन संस्था टीम की रहेगी । इस दौरान भगत लाल, शंभू भदाला, गोपाललाल, नारायणलाल, मुकेश कुमार ,रूप लाल, शंकरलाल , संजय कुमार, घनश्याम सहित परिवार जन व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
Next Story
