आज रात मेजा बांध पहुंचेगा मातृकुंडिया का पानी, अभी 23.20 फीट पानी
भीलवाड़ा। जिले में मानसून मेहरबान है। पांच बांध-तालाब को छोड़ दें तो सभी में अच् पानी आया है।
हमीरगढ़ में भी बीती रात दो इंच से अधिक (54 मिमी) पानी गिरा। मेजा बांध में 23.20 फीट पानी आ चुका है।
चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया (राशमी) बांध में पानी की अत्यधिक आवक के कारण छह गेट खोल दिए
हैं। इसका पानी मेजा फीडर में तेजी से दौड़ रहा है। जल संसाधन विभाग के एक्सईएन सी.एल. कोली ने बताया कि मातृकुंडिया का पानी आज रात तक मेजा बांध में पहुंच जाएगा।
Next Story