अंडरब्रिज में पानी, रेलवे फाटक पर लगता रहा जाम, लोग परेशान

X
By - bhilwara halchal |30 Aug 2025 2:46 PM IST
भीलवाड़ा। शहर में एक दिन पहले शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं सुधर पाये। बारिश का पानी जमा होने से अंडरपास आवागमन के लिए बंद है। ऐसे में रेलवे फाटक बंद होने पर दिनभर जाम लगता रहा। सबसे ज्यादा परेशान पटरी पार आने-जाने वाले लोग रहे।
बता दें कि शहर में कल हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। शनिवार को भी बिगड़े हालात नहीं सुधर पाये। रेलवे फाटक, रामधाम और चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहा अंडरब्रिज में भारी मात्रा में पानी भरा है। जिससे पटरी-पार आने जाने वाले लोग खासे परेशान है। रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान वाहनों फाटक पर लंबी कतारें लगी रही। इसके चलते कई लोगों ओवरब्रिज से आना-जाना पड़ा। इस समस्या को लेकर लोग जिम्मेदारों को कौसते नजर आये।
Next Story
