मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़ा पानी, सुनकर लोगों के खिल उठे चेहरे
भीलवाड़ा। मेजा बांध भरने की उम्मीद अब और भी तेज हो गई सहायक अभियंता धीरज कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिले के मांडल इलाके में स्थित मेजा बांध में मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़ा पानी मंगलवार दोपहर मेजा बांध पहुंच जाएगा। फीडर के पानी मातृकुंडिया से मेजा बांध तक लगभग 3 दिन का सफर तय करेगा। खुशी की बात यह है कि बांध का गेज 10.40 फीट पार हो गया है। फीडर का पानी पहुंचने के बाद गेज और चढ़ेगा। बांध भरने की उम्मीद तेज हो गई है।
मेजा बांध के लिए 58 किमी का सफर तय करेगी नहर
मातृकुंडिया से मेजा बांध तक पहुंचाने के लिए पानी को 58 किमी का सफर तय कर पानी पहुंचता है। रास्ते के तालाब और एनीकट पहले से कुछ तालाब लबालब है । इससे पानी बीच में ब्रेक नहीं होगा। लड़की बांध से भी मेजा में पानी आएगा । लड़की बांध की चादर चल रही है जो कोठरी नदी के एनिकट भरने के बाद पानी मेजा बांध में पहुंचेगा ।