जलदाय मंत्री कल आएंगे, लेंगे विभागीय अधिकारियों की बैठक

जलदाय मंत्री कल आएंगे, लेंगे विभागीय अधिकारियों की बैठक
X

भीलवाड़ा। प्रदेश के जलदाय एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक सितंबर, रविवार को भीलवाड़ा आएंगे। वे सांवलिया सेठ (चित्तौड़गढ़) से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर शाम 4:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 6:30 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर अजमेर जाएंगे। मंत्री के दौरे की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। आज छुट्टी होने के बावजूद सर्किल व एक्€सईएन ऑफिस खुले रहे। अफसर व कर्मचारी विभागीय प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करते रहे।

Next Story