भोपालपुरा शास्त्रीनगर में पानी की बर्बादी पर लगा ब्रेक

X
By - vijay |27 Dec 2025 11:22 PM IST
भीलवाड़ा |भोपालपुरा शास्त्रीनगर स्थित लक्की पैलेस के बाहर चम्बल की पानी की लाइन से पिछले चार माह से पानी लगातार व्यर्थ बह रहा था। इस समस्या की जानकारी मीना ईसरानी और जिनेश सिसोदिया ने समाचार पत्र वितरण के दौरान वितरक किशोर लखवानी को दी।
समाजसेवी किशोर लखवानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत चम्बल विभाग के अधिकारी शिवलाल को पानी की लाइन में लीकेज होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवलाल ने विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा।
कर्मचारियों द्वारा लाइन की मरम्मत कर लीकेज को ठीक कर दिया गया, जिससे लंबे समय से हो रही पानी की बर्बादी रुक सकी।
Next Story
