जोधड़ास रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी से अंतिम यात्रा बनी दुश्वार

जोधड़ास रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी से अंतिम यात्रा बनी दुश्वार
X

भीलवाड़ा। अजमेर रोड स्थित जोधड़ास चौराहे पर पुराने रेलवे अंडरब्रिज में प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर दृश्य सामने आया। क्षेत्रवासियों की कई बार की शिकायतों के बावजूद नगर विकास न्यास ने अंडरब्रिज में भरे गंदे पानी को नहीं निकलवाया, जिसका खामियाजा शुक्रवार सुबह एक अंतिम यात्रा को भुगतना पड़ा।

शनि‍वार सुबह करीब 9 बजे एक अर्थी को कंधों पर लेकर चल रहे दागियों को घुटनों तक भरे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ा। पानी में छिपे गहरे गड्ढों के कारण दो बुजुर्ग असंतुलित होकर गिर भी गए, जिन्हें साथियों ने उठाया। अंतिम यात्रा की राह कठिन और कष्टदायक हो गई।

जोधड़ास निवासी मोहनलाल सराधना ने बताया कि 92 वर्ष के मेघा सराधना का कल शाम निधन हो गया था। सुबह साढ़े नौ बजे अंतिम यात्रा निकाली गई और शव को टाटा मोटर्स के पीछे कोठारी नदी किनारे स्थित श्मशान घाट ले जाया जा रहा था। पुराने रेलवे अंडरब्रिज में घुटनों तक पानी भरा होने के कारण दागियों को मजबूरी में उसी रास्ते से गुजरना पड़ा।

मोहनलाल सराधना ने बताया कि अंडरब्रिज में लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जिससे रोजाना राहगीर परेशान हैं। कई बार यूआईटी अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि पानी पूर्व में ही निकाल दिया जाता, तो अंतिम यात्रा को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

शहर के कई अन्य रेलवे अंडरब्रिजों में भी यही स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी अंडरब्रिजों का पानी तुरंत निकालकर लोगों को राहत दी जाए।

Next Story