बिना बारिश भी जलभराव: भीलवाड़ा के अंडरब्रिज में स्कूल वैन फंसी, 12 बच्चे बाल-बाल बचे

बिना बारिश भी जलभराव: भीलवाड़ा के अंडरब्रिज में स्कूल वैन फंसी, 12 बच्चे बाल-बाल बचे
X

भीलवाड़ा । शहर के रेलवे अंडरब्रिज में बिना बारिश जलभराव होने के कारण एक स्कूल वैन 12 बच्चों सहित पानी में फंस गई। बाद में वैन को रस्सों की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। शहर के कई अंडरब्रिज बिना बरसात के ही पानी से लबालब भरे रहते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

अंडरब्रिज में फंसी स्कूल वैन, बच्चों में मची घबराहट

शुक्रवार को सुखाड़िया सर्किल के पास बने अंडरब्रिज में यह हादसा हुआ। सेंट्रल अकैडमी स्कूल की वैन जैसे ही पानी में उतरी, वाहन बंद हो गया और बीच में फंस गया। उस समय वैन में करीब 10 से 12 बच्चे सवार थे।

अचानक स्थिति बिगड़ने पर बच्चे डर गए और रोने लगे। ड्राइवर ने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्कूल की दूसरी बस मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से वैन को पानी से बाहर खींचा गया। सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरी बस में शिफ्ट किया गया।

गौर करने वाली बात है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई वाहन पानी भरे अंडरब्रिज में फंस चुके हैं। कुछ दिन पहले एक अर्थी को भी इसी तरह जलभराव वाले रास्ते से बाहर निकालना पड़ा था। फिलहाल, स्थानीय लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इन अंडरब्रिजों से जल्द से जल्द पानी निकासी की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story