भीलवाड़ा में जलभराव से जीवन अस्त-व्यस्त, नगर विकास न्यास बेखबर!

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 July 2025 12:09 PM IST
भीलवाड़ा। पालड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, देवनारायण मंदिर के पास नई आर.सी. व्यास कॉलोनी में बरसात के मौसम में स्थिति गंभीर हो गई है. घरों के बाहर पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. कीचड़ और जलभराव के कारण निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं.
Tags
Next Story
