अंडरब्रिजों में जलभराव से लोगों की परेशानी बरकरार, चार महीने बाद भी नहीं हुआ समाधान
भीलवाड़ा। शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद बने हालात अब तक सुधर नहीं पाए हैं। रेलवे अंडरब्रिजों में जलभराव की समस्या चार महीने बाद भी जस की तस बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण इलाकों में आने-जाने वाले किसानों और कामकाजी लोगों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें अपने खेतों या कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
एडवोकेट खेमराज गुर्जर ने बताया कि पिछले चार महीनों से अंडरब्रिजों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण इन रास्तों से गुजरना असंभव हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटर से लेकर मंडपिया स्टेशन के पास तक करीब चार-पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर लोगों को अपने खेतों तक पहुंचना पड़ रहा है। कई बार रेलवे प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल सराधना ने बताया कि जोधड़ास रेलवे अंडरब्रिज की स्थिति बेहद खराब है। यहां कई दिनों से पानी भरा हुआ है, और फाटक बंद होने पर लोगों को निकलने में भारी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण अंडरब्रिज में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालक और पैदल यात्री अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरब्रिज में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, रात के समय अंधेरे में यहां से गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है क्योंकि लाइटों की भी कोई सुविधा नहीं है। इससे खास तौर पर महिलाओं और बच्चों को डर का माहौल बना रहता है।
लोगों ने मांग की है कि प्रशासन और रेलवे विभाग जल्द से जल्द इस जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करें। साथ ही अंडरब्रिज में पानी निकासी की व्यवस्था, सड़क की मरम्मत और लाइटें लगाने जैसे जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। फिलहाल, लापरवाही और अनदेखी के कारण यह समस्या लोगों की दैनिक दिनचर्या में बड़ी बाधा बन गई है।
