अंडरब्रिज और सड़क पर जलभराव से बढ़ी वाहन चालकों की परेशानी
भीलवाड़ा। शहर के नया समेलिया रेलवे अंडरब्रिज में पिछले कई दिनों से पानी भरा होने के कारण आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरब्रिज में बिना बरसात के मौसम में भी लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे खासकर दुपहिया वाहन चालकों को अधिक दिक्कत हो रही है। पानी अधिक होने के कारण सड़क का अंदाजा नहीं लग पाने से कई दुपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल भी हुए हैं। लोगों का कहना है कि अंडरब्रिज में पिछले कई वर्षों से पानी निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते यही हालात बने रहते हैं।
वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग पर संगम के पास सड़क पर पानी भरा हुआ है। इस जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और वाहनों को धीमी गति से निकलना पड़ रहा है। बड़े वाहनों के गुजरने से पानी उछलकर दोपहिया चालकों पर गिर रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
