लाडपुरा कस्बे में फिर बदला मौसम ,सर्दी और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

लाडपुरा कस्बे में फिर बदला मौसम ,सर्दी और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
X

लाडपुरा B ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे सहित अन्य गांवों में शनिवार रात्रि को मौसम का मिजाज बदला और कुछ देर तक बूंदाबांदी हुई,वही शाम करीब 8:30 बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो 9:00 बजे तक चला, जिससे सड़के भीग गई। रविवार सुबह से क्षेत्र में चली सर्द हवाओं ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी, लाडपुरा कस्बे सहित अमरतिया, चित्तौड़िया, फुल जी की खेड़ी, श्यामगढ़, टहला का झोपड़ा, टहला, आदि कई गांवों में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा,कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।रविवार सुबह से सूर्य देव के दर्शन नही हुए,पूरे दिन कोहरे छाया रहा,कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालक हेडलाइट जलाकर गुजरते हुए दिखाई दिए,हाईवे की सड़क पर पानी बहने लगा, बारिश होने से वातावरण में ठंड का अहसास होने लगा, मावठ की बारिश से चना, जौ, सरसों व गेहूं की फसलों को फायदा होगा किसान बारिश में पशुओं के लिए चारा व कुट्टी को सुरक्षित स्थानों पर रखने में लगे हैं, वहीं ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए घरों में रहे, तथा गांव में चाय की थडियों व होटलों पर जगह जगह अलाव तापकर सर्दी से बचते दिखाई दिए।

Next Story