भीलवाड़ा में बदला मौसम, बारिश से बढ़ी ठंडक; शादी समारोहों में पड़ी खलल

भीलवाड़ा में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। करीब चार बजे आसमान में घने बादल छा गए, देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बरसात का सिलसिला रात नौ बजे तक रुक-रुककर चलता रहा—कभी मूसलाधार तो कभी हल्की फुहारों के रूप में। बारिश से हवा में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी के आगमन का अहसास होने लगा।
हालांकि मौसम के इस बदले मिजाज ने जहां एक ओर किसानों और मौसम प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, वहीं दूसरी ओर शादी समारोह के आयोजकों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर आई। शहर के कई इलाकों में खुले में लगवाए गए टेंट पानी से भर गए। जगह-जगह टेंटों से पानी टपकने लगा, जिससे सजावट और रोशनी की पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। कई समारोह स्थलों पर पडाल में पानी भर जाने से मेहमानों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कुछ आयोजकों ने बारिश शुरू होते ही अपने कार्यक्रमों को ग्राउंड से हटाकर पैक हॉल या कवर एरिया में शिफ्ट किया। वहीं, जिनके पास वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी, उन्हें बारिश के बीच भी समारोह जारी रखना पड़ा। कई जगह डीजे बंद हो गए, लाइटें फ्यूज हो गईं और खाना बनाने की तैयारी पर भी असर पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘बारिश में भीगी शादियों’ की तस्वीरें शेयर कर इसे यादगार पल बताया, तो कुछ ने इसे “नवंबर की अनचाही बरसात” करार दिया।
शहर की सड़कों पर भी बारिश का पानी बहने लगा। बच्चे बारिश का मजा लेने घरों से बाहर निकल आए, वहीं ऑफिस लौटते लोग छाते और बरसाती लेकर सड़क किनारे बारिश थमने का इंतजार करते दिखे।
मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव के कारण हुआ है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान में गिरावट के चलते सर्दी का असर अब बढ़ने की पूरी संभावना है।
कुल मिलाकर भीलवाड़ा में सोमवार की यह बारिश राहत और परेशानी दोनों लेकर आई। जहां ठंडी हवाओं ने सर्द मौसम की दस्तक दे दी, वहीं शादियों और आयोजनों में बारिश ने लोगों की योजनाओं पर पानी फेर दिया।
