सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम, दोपहर को छाया अंधेरा, झमाझम बारिश

सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम, दोपहर को छाया अंधेरा, झमाझम बारिश
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार रात्रि से ही बारिश का दौर चला रहा, गुरुवार को काले बादलों से दोपहर को ही अधेरा हो गया, दोपहर को झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया । ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में बुधवार मध्य रात्रि से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा, जो गुरुवार सुबह तक भी जारी रहा, वही गुरुवार दोपहर को आसमान में काले बाद छाये जिससे मानों दोपहर को ही अधेरा होने से शाम का अहसास हुआ, वही तेज झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, लगातार हो रही बारिश से जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है । बारिश के साथ तेज मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली चमक रही ।।

Tags

Next Story