सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश

सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सोपुरा, चावंडिया आदि कई गांवों में सोमवार सायं को एकाएक पर मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काली घटाई छा गई, वही रात्रि 8:30 बजे तेज गर्जना व आकाशीय बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन 20 मिनट तक चला, इसे गांव की गलियों में पानी सरपट बहने लगा, वही सुबह से हो रही उमस से भी लोगों को राहत मिली । तो दुसरी ओर बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई, क्योंकि क्षेत्र में दो दिन से मौसम साफ होने के चलते किसान रबी की फसल की बुवाई की तैयारियां करने लगे थे, लेकिन फिर से हुई झमाझम बारिश किसानों की चिंता बढ़ा दी । समाचार लिखे जाने तक भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी था ।।

Tags

Next Story