बारिश से मौसम सुहावना, चाय-पकौड़ी की दुकानों पर उमड़ी भीड़
X
By - मदन लाल वैष्णव |18 Jun 2025 4:40 PM IST
भीलवाड़ा । भीषण गर्मी से जूझ रहे भीलवाड़ा वासियों के लिए बारिश एक राहत की खबर लेकर आई। बरसात के बाद मौसम सुहावना हो गया, जिससे लोगों को गर्मी की तपन से काफी राहत मिली। आज भीलवाड़ा शहर में मौसम का मिजाज देखते ही बनता था। लोग घरों से बाहर निकलकर इस खुशनुमा मौसम का आनंद लेने लगे। शहर की चाय और चाट-पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। गरमा गरम चाय की चुस्की और स्वादिष्ट पकौड़ी कचौरी का मजा लेते हुए लोगों ने बारिश के मौसम का स्वागत किया। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
Tags
Next Story
