जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
X


भीलवाड़ा । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार ए डी एम (शहर) प्रतिभा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा ने बैठक में बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि संपर्क पोर्टल पर किए गए निस्तारण की समीक्षा की जाएगी और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

इस दौरान बैठक में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags

Next Story