नानी बाई रो मायरो में गौवत्स राधाकृष्ण महाराज का मेवाड़ महासभा द्वारा स्वागत एवं सम्मान

भीलवाड़ा |धर्म, संस्कृति और सेवा के संगम स्थल 1008 खांखरा वाले देवता सांगानेर-भीलवाड़ा में आयोजित "नानी बाई रो मायरो" के दिव्य अवसर पर नामदेव समाज सेवा समिति(मेवाड़ महासभा) मुख्यालयः भीलवाड़ा के महामंत्री कृष्ण कुमार बुला के नेतृत्व में परम पूज्यनीय गौवत्स राधाकृष्ण महाराज का शाल,मेवाड़ी पगड़ी, दुपट्टा एवं मेवाड़ महासभा की पत्रिका भेंट कर अभिनंदन व सत्कार किया गया साथ ही सामाजिक गतिविधियों की जानकारी भी दी गई ।
इस गरिमामय समारोह में समाजबंधुओ की अपार उपस्थिति रही।इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष बालमुकुन्द तोलम्बिया, जिलाध्यक्ष उदयलाल छापरवाल,सदस्य अरविन्द छापरवाल,सागांनेर प्रभारी कैलाश चन्द्र छापरवाल, अंकेक्षक लक्ष्मीलाल छापरवाल, सांगानेर अध्यक्ष अभिनव छापरवाल,रामनारायण बुलिया,सचिव प्रदीप लुडंर,श्यामलाल थूथगर सहित अनेक विशिष्ट समाजबंधुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया।