चावंडिया विद्यालय की नवनियुक्त प्रधानाचार्य माहेश्वरी का स्वागत एवं खेलकिट भेंट

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम के नाम से विख्यात चावंडिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य का स्वागत एवं खेलकिट भेंट किया गया । स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान चावंडिया की ओर से चावंडिया विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य लीला माहेश्वरी का उपरना ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया गया । संस्थान अध्यक्ष शुभम ओझा द्वारा विद्यालय में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु वॉलीबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल नेट इत्यादि खेल सामग्री भेंट की गई । प्रधानाचार्य माहेश्वरी ने सभी स्टाफ साथियों को एक टीम की तरह कार्य करते हुए विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ महेंद्र कुमार जैन, रामेश्वर लाल कुमावत, उमेश कुमार खटीक, रतन सेन, शकुंतला मेघवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंचल देवी ओझा, सहायिका गायत्री शर्मा आदि उपस्थित रहे ।।