दीक्षार्थी विशाल पारख का स्वागत

दीक्षार्थी विशाल पारख का स्वागत
X

पुर। उपनगर पुर के तेरापंथ भवन में दीक्षार्थी विशाल पारख का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि श्री निकुंज कुमार एवं मुनिश्री मार्दव कुमार के सानिध्य में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सुमन बोरदिया ने मंगल गीत गाया तथा तेरापंथ सभा के मंत्री राकेश कर्णावट एवं भगवतीलाल बोरदिया, ज्ञानचंद कोठारी, शांतिलाल सिंघवी, सुरेश सिंघवी, नरेंद्र कोठारी, पूनम हिंगड, राजेंद्र मेहता, मनोज हिंगड़, तेयुप मंत्री अजय नाहटा ने अपने भाव व्यक्त किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय बोरदिया ने किया। स्वागत कार्यक्रम में कई समाजजन मौजूद थे।

Next Story