गणेश उत्सव समितियों का स्वागत एव 501 किलो छाछ का वितरण
भीलवाड़ा। बाल गणेश महोत्सव एव सेवा समिति के तत्वाधान में गोल पियाऊ चौराहा भीलवाड़ा में मंच के माध्यम से भीलवाड़ा शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों का स्वागत एव अभिनंदन किया गया। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी भांभी ने बताया कि ये पहली बार है की किसी संस्था द्वारा भीलवाड़ा शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों और उनके अध्यक्ष का स्वागत किया गया। समितियों के अध्यक्ष का माल्यार्पण केर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और गणपति बप्पा का दुप्पटा पहनाया गया। शैलव विश्नोई ने बताया की समितियों के लिए और भक्तजनों के लिए गंगापुर से मंगवाई 501 किलो नमकीन छाछ वितरित की गई। मंच का संचालन सौरभ साहनी ने किया अंत में सभी का साधुवाद किया गया।
Next Story