कावड़ यात्रा का स्वागत

X
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बरुदंनी चौराहे पर शनिवार को केदारनाथ से पहुंची कावड़ यात्रा का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। शिव शक्ति दल द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा के संरक्षक विष्णु टेलर व विकास धाकड़ ने बताया कि केदारनाथ ज्योति लिंग से कावड़ यात्रा हरिद्वार में महाआरती करने के बाद वापस रवाना हुई रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया जय बम भोले के जय घोष शिव भजन गाते हुए वापस आ रही कावड़ यात्रा का बरूदनी चौराहे पर मुनि कुल वेद संस्थान बरूंदनी के विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों से स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था प्रबंधक मुरलीधर पंचोली, संस्था प्रधान कैलाश चंद्र जोशी, अधिष्ठाता हिमांशु पांड्या, खेमराज सुखवाल गोविंद शर्मा आदि अध्यापक गण एवं छात्र तथा ग्राम के गणमान्य गौतम तिवारी, शिव प्रकाश भट्ट, दिनेश सालवी, भूपेंद्र गट्याणी आदि मौजूद रहे।
Tags
Next Story