खो -खो मे एक वर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर किया स्वागत

खो -खो मे एक वर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर किया स्वागत
X


भीलवाड़ा

बापूनगर निवासी शारीरिक शिक्षक रामचंद्र शर्मा द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण दक्षिण केंद्र बेंगलूरु से एक वर्षीय खो खो खेल मे डिप्लोमा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लौटने पर गंगापुर में श्री सुख लाल कुम्हार, नारायण सिंह चुंडावत, कन्हैयालाल जीनगर, राकेश सोलंकी , श्रवण जाट जगदीश सोलंकी नवरत्न चंदेल दशरथ सिंह राव कपिल माली शारीरिक शिक्षक एवं भाजपा गंगापुर नगर अध्यक्ष अमित तिवाडी ने स्वागत अभिनंदन किया। एवं बापू नगर निवास स्थल पहुंचने पर

समाजसेवी नंदकिशोर आचार्य, जिला कार्य समिति सदस्य छोटू लाल अटारिया , पूर्व भाजपा गणेश मंडल अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई,ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य , गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, इंद्र कुमार आचार्य, अर्जुन आचार्य, गोविंद आचार्य, कमला देवी आचार्य, विमला देवी आचार्य, सोनू देवी आचार्य, पूजा देवी आचार्य आदि ने साफा माला पहना कर गुलदस्ता भेंट अभिनंदन किया, व उज्जवल भविष्य की कामना की,हाल ही मे रामचंद्र शर्माराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में कार्यरत है।

Next Story