करजालिया गांव में प्राकृतिक बिजली गिरने से कुआं ध्वस्त, मोटर व मकान जलमग्न

X

भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के करजालिया गांव में रविवार को आसमान से गिरी प्राकृतिक बिजली ने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में खेत पर बने मोटर के कमरे सहित पक्का कुआं पूरी तरह धराशायी हो गया। कुएं में लगी मोटर, पाइपलाइन व अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली गिरने के बाद कुआं पानी से पूरी तरह भर गया और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

साझा कुआं हुआ पूरी तरह बर्बाद

यह कुआं गांव के किसानों लादू लाल शर्मा, रघुनाथ शर्मा, गजानंद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा और गोपाल शर्मा का साझा था। किसानों के अनुसार बिजली गिरने से कुएं की मजबूत दीवारें भी टूट गईं। हादसा इतना भीषण था कि आसपास खेतों में काम कर रहे लोग डर के मारे खेत छोड़कर भाग गए।

जनहानि टली, लेकिन संकट गहराया

गनीमत रही कि घटना के समय कुएं के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कुएं के ध्वस्त हो जाने से किसानों की फसलों की सिंचाई पर संकट खड़ा हो गया है।

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। किसानों व ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कुएं से ही उनकी फसलों की सिंचाई होती थी, लेकिन अब कुआं पूरी तरह बर्बाद हो जाने से आगामी सीजन में खेती-बाड़ी पर गहरा असर पड़ेगा।

Next Story