लुहारिया रोड पर बिना मुंडेर का कुआँ, हादसे की आशंका

लुहारिया रोड पर बिना मुंडेर का कुआँ, हादसे की आशंका
X

बराड़िया राकेश जोशी ,, बिना मुंडेर के कुओं से हर पल हादसों का खतरा मंडरा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी इस दिशा में तभी गंभीरता दिखाते हैं, जब कोई हादसा होता है।अधिकारी ऐसे कुओं की सुध तब लेते हैं जब कोई बड़ी घटना होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की कुएं मिल जाएंगे जो बिना मुंडेर के हैं और सड़क किनारे बने हुए हैं। इस कारण न तो कुओं पर मुंडेर बनाने में मालिकों ने रुचि ली और न ही हादसे थमे। ऐसा ही एक कुंआ लुहारिया से चाखेड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर है जो बिल्कुल सड़क से लगा हुआ है और सड़क के पास एक कॉलोनी का रास्ता भी हे।

यह मार्ग बागोर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग है और बड़ी संख्या में ट्रैफिक इस मार्ग से निकलता है। बारिश के दौरान कई मार्ग बंद हो जाते हैं। ऐसे में कई बार सड़क किनारे बने कुएं भी फुल भर जाते हैं ऐसे में वाहन चालकों को पता नहीं रहता है कि सड़क कहा बनी है ।ऐसे मे किसी दिन बढ़ा हादसा हो सकता है ।

Next Story