दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के व्यक्ति की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्लोस्टोन इंडस्ट्रीज बरन में कार्य करते समय दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मांडल थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को टेलीफोन से मांडल चिकित्सालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ग्लोस्टोन इंडस्ट्रीज, बरन में कार्य करते समय दुर्घटनावश मृत्यु हो गई । शव को मोर्चरी में लाया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मृतक के परिजन भी मिले। परिजनों ने मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के केसाथरा निवासी दीप बावरी पुत्र लक्ष्मीकांत बावरी के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story