जिले मे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 10 मार्च से प्रारंभ



भीलवाडा । भीलवाड़ा जिले के कृषि उपज मंडी भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ कोटडी एवं गुलाबपुरा खरीद केंद्र पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू हो जाएगी, इसके लिए किसानों का पंजीकरण 01 जनवरी 2025 से आरंभ है।

भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में भारतीय खाद्य निगम के छः खरीद केंद्र कृषि उपज मंडी भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ कोटडी एवं गुलाबपुरा है। गेहूं की खरीद ई प्रोक्योरमेंट मोडुयल के माध्यम से की जाएगी। किसान अपना पंजीकरण पोर्टल mspproc.rajasthan.gov.in ईमित्र, अटल सेवा केंद्र एवं भारतीय खाद्य निगम के मंडियो मे तैनात गुणवत्ता निरीक्षक के द्वारा किसान के जनाधार के माध्यम से निःशुल्क करवा सकते हैं। किसान गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से टोकन जारी कराने से पहले जन आधार कार्ड बैंक अकाउंट में यदि मिसमैच है तो त्रुटि को ठीक करवा ले। जमीन की गिरदावरी संबंधी विसंगतियों को भी ठीक करवा ले। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है जो कि गत वर्ष से 150 रुपए अधिक है इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार ने 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा की है कुल मिलाकर मूल्य ₹2575 प्रति क्विंटल का भुगतान किसान को किया जाएगा। उपज का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहु तुलाई के 24 से 48 घंटे में कर दिया जाएगा। अगर किसी को कोई समस्या या कठिनाई आ रही हो तो भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक, नोडल अधिकरी या मंडी मे तैनात गुणवत्ता निरीक्षक से संपर्क कर सकते है ।

Next Story