जीत का जश्न: भारत बनाम विश्व चैंपियन तो भीलवाड़ा में मनी दीपावली , गूंजा जय घोष
भीलवाड़ा।भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत। कर विश्व विजेता बनने की खुशी आज हर तरफ नजर आई इस जीत के बाद भीलवाड़ा में खुशी और जश्न का माहौल देखा गया है. दीपावली की तरह आसमान रोशनी से जगमगा उठा और देर रात तक आतिशी धमाके होते रहे।
भीलवाड़ा शहर के युवाओं में जीत जबरदस्त जुनून नजर आया और जैसे ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया युवा सड़कों पर निकल आया और जबरदस्त आतिशबाजी करने लगे कई जगह मिठाइयां बांटी गई। दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व विजेता का खिताब जीत लिया
भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने उसके चाहने वालों के दिलों को खुशियों से सराबोर कर दिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए. इस मुकाबले में जीत के ऐलान के साथ ही जवाहर नगर में युवाओं ने भारत का ध्वज लहरा आतिशबाजी की और वंदे मातरम के नारे लगाए। सूचना केंद्र के साथ ही शहर के की इलाकों में लोग खुशी में झूमते नाचते ओर आतिशबाजी करते दीपावली से नजारा पेश आ रहा था।
भारत की जीत पर ये बोले भीलवाड़ा के युवा
भीलवाड़ा के युवाओं ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। राहुल, नैतिक ,बाबू गौरी शंकर जैसे क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है और उन्होंने क्रिकेटरो को बधाई भी दी ।
गांव शहर या कस्बों में भी लोगों ने लगाए नारे जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की भीलवाड़ा शहर के लोग भारत का तिरंगा लेकर पहुंच गए इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम जिंदाबाद , विराट कोहली जिंदाबाद और वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप सहित भारत माता के जय घोष भी जमकर लगाए. यह माहौल देखते ही बन रहा था और लोगों के बीच यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया जो उत्साह लोगों में देखा जा रहा था.