देश के सामने चुनौती आई, तो देश और अधिक आत्म विश्वास एवं दृढ़ता से आगे बढ़ा

भीलवाडा । पूरा विश्व एक गम्भीर दौर से गुजर रहा है। समय के साथ बडे़ परिवर्तन सामने दिख रहे है, लेकिन यह भारत का इतिहास रहा है कि जब भी इस देश के सामने चुनौती आई, तो यह देश और अधिक आत्म विश्वास एवं दृढ़ता से आगे बढ़ा है एवं अकल्पनीय लक्ष्यों को भी प्राप्त किया है। हमारी उपलब्धियों में वर्तमान का जीएसटी रिफोर्म तो केवल पार्ट है। माननीय प्रधानमंत्री का सपना भारत को विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की श्रेणी में पहुंचाना है और हम इस ओर बढ़ भी रहे है। जिस ब्रिटेन ने हमारे ऊपर डेढ़ सौ वर्ष तक राज किया, उसको पीछे छोडकर हम आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गये। आज हम स्पेस टेक्नोलॉजी, सुपर कंप्यूटर, डिफेंस टेक्नोलॉजी में किसी भी विकसित समकक्ष देश के बराबर है। यह बात ऑपरेशन सिन्दूर से भी सिद्ध हुुई। हम आत्मनिर्भर भारत बने। हमारे मन में यह भाव आना चाहिए कि जिस वस्तु के निर्माण में भारतीय पसीना बहा है, वही वस्तु मैं उपयोग में लाउंगा। यह बात भीलवाडा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज सायं वाणिज्य कर विभाग एवं मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री का आत्म निर्भर भारत का लक्ष्य सभी सेक्टर में सफलता से आगे बढ़ रहा है। इन्टरनेट के लिए गूगल पर निर्भरता समाप्त करने के लक्ष्य से शीघ्र ही भारतीय इन्टरनेट ब्राउजर प्रारम्भ होने वाला है।
उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं, दवाइयां, बीमा पर जीएसटी की दर जीरो या 28 एवं 18 प्रतिशत से सीधा 5 प्रतिशत पर लाया गया है, इसका लाभ आम उपभोक्ता तक पहुंचना चाहिए, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। जीएसटी रिफॉर्म में 99 प्रतिशत वस्तुओं को सस्ता किया गया है एक प्रतिशत वस्तुएं जैसे कोको-कोला जैसे पेय पदार्थ, तम्बाकू, जो कि न केवल शरीर के लिए वरन देश के विकास के लिए भी नुकसान देय है, को महंगा किया गया है।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना मेरा भी सपना है। मेरा यह प्रयास है कि किसी भी प्रकार से भीलवाड़ा के लिए पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क योजना में पार्क स्वीकृत हो, ताकि वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए लागत नही लगे। मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री महोदय ने प्रधानमंत्री मोदी जी से इस संदर्भ में व्यक्तिगत रुप से बात की है। मैंने भी प्रधानमंत्री मोदी जी को एक आग्रह पत्र भेजा है, जिसे उन्होंने अपने व्यक्तिगत संज्ञान में लिया है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेवाड़ चैम्बर के अध्यक्ष डी पी मंगल एवं अतिरिक्त वाणिज्य कर आयुक्त हितेश त्रिवेदी ने पुष्पगुच्छ से सांसद दामोदर अग्रवाल का स्वागत किया। एस पी नाथानी, डॉ पी एम बेसवाल, प्रेम स्वरुप गर्ग, डॉ आर सी लोढ़ा एवं चित्तौडगढ़ चेप्टर के चेयरमेन अर्जुन मुन्दडा ने मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि एडीएम रणजीत सिंह का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
