आखिर कब मिलेगा लोगों को 2 टोल टैक्स देने से निजात

बिजौलिया (दीपक राठौर) ऊपरमाल पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष शक्ति नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को बिजोलिया से बूंदी स्टेट हाईवे नंबर 29 पर 2 टोल नाके के संदर्भ में पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि बिजोलिया से बूंदी की दूरी महज 50 किलोमीटर है जिसमें दो टोल नाकों पर टोल जमा कराना पड़ता है बिजोलिया से बूंदी जाने पर बिजोलिया से 7 किलोमीटर की दूरी पर टोल नाका है उस पर टोल जमा कराना पड़ता है इस टोल नाके से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर दौलतपुरा में दूसरा टोल नाका है वहा पर भी टोल जमा कराना पड़ता है इस प्रकार 50 किलोमीटर की दूरी पर 2 टोल देना पड़ता है जो यह अनुचित है इस प्रकार आमजन से टोल के नाम पर पैसा वसूल कर रहे हैं जो न्याय उचित नहीं है इसलिए बिजोलिया निवासियों की भोपतपूरा, बांका, लक्ष्मीखेड़ा आदि गांव में खातेदारी किसी भूमि है जो यहा के लोगो को खेती के लिए रोज आना जाना पड़ता है जिसकी दूरी महज 10 से 15 किलोमीटर ही है इनको भी रोजाना टोल चुकाना पड़ता है इससे क्षेत्रवासी बहुत ज्यादा परेशान है सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्व राज्य सरकार में वसुंधरा राजे सरकार ने अपने कार्यकाल में स्टेट हाईवे के टोल बिल्कुल समाप्त कर दिए थे। शर्मा ने मांग की है कि इस पत्र पर कार्यवाही फरमाई जाए जिससे को आमजन को राहत प्रदान हो सके ।
गौरतलब है कि पूर्व में कई बार अधिकारियों को इस चीज से अवगत कराया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।