नील गाय से बचने के प्रयास में बेकाबू हुई बाइक गड्ढे में गिरी, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा युवक, गई जान

X
By - भीलवाड़ा हलचल |17 May 2024 1:01 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में सरसोंदा चौराहे पर अचानक नील गाय सामने से आने से बाइक बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद युवक रातभर गड्ढे में पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि नई राज्यास निवासी देवीलाल पुत्र छोगा भील ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा रामधन भील 22 बीती रात सांकल्या से बाइक पर अपने गांव आ रहा था। सरसौंदा चौराहा गौशाला के पास अचानक नील गाय बाइक के सामने आ गई। इससे बाइक बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी। रामधन भी बाइक के साथ रातभर गड्ढे में पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
