कौन क्या कर रहा है, ऊपर वालों की सब पर नजर है- बोले पूनिया

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Aug 2025 4:23 PM IST
भीलवाड़ा । भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि भाजपा प्रदेश में अच्छा काम कर रही है और पार्टी के हर नेता पर ऊपर से नजर रखी जा रही है और जो गलत कर रहा है उस पर कार्रवाई जरूर होगी ।
एक सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि डबल ईंजन सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है। इस पर एक सवाल उठाया गया कि भीलवाड़ा में पार्टी के लोग ही बजरी का खेल खेल रहे है और नेता ने तो भाजपा के हिंदू विरोधी नीति के विपरीत कावड़ यात्रा के पोस्टर हटवाने तक का काम किया है। इस पर उन्होंने कहा कि ऊपर वालों की सब नजर है, कौन क्या कर रहा है और आने वाले समय में सब सुधर जाएगा।
Tags
Next Story
