पुर में जंगली सूअरों का आतंक, मोहल्लों में भय का माहौल

पुर उपनगर में इन दिनों सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कस्बे के लगभग सभी मोहल्लों में सूअर खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि सूअर वाहनों पर लगे बैग में रखी खाद्य सामग्री को खींच लेते हैं और कई बार सामग्री न होने पर भी पूरे बैग को फाड़ देते हैं।
सबसे अधिक खराब स्थिति बजरंगपुरा, बस स्टैंड, चुंगीनाका, सब्जी मंडी और सिंघवी मोहल्ले से विश्नोई मोहल्ले तक बताई जा रही है। इन इलाकों में बड़े दांतों वाले विशालकाय सूअर लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार कई बार सूअरों ने छोटे बच्चों को काट भी लिया है, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं।
सूअरों के डर से लोग अब खाद्य सामग्री लेकर घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। खुलेआम घूमते सूअरों के कारण वार्डों में गंदगी फैल रही है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर काबू नहीं पाया गया तो सूअरों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी और हालात और भयावह हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूअर पालक बार बार समझाने के बावजूद अपने सूअरों को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। इससे समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सूअरों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कस्बे के लोगों को इस आतंक से राहत मिल सके।
