महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनायेंगे

भीलवाड़ा । महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 199वीं जयंती पर मुख्य समारोह जयपुर के विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान परिसर में सायं 4 बजे ‘‘प्रेरणा दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा।
महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान के सदस्य गोपाल लाल माली ने बताया कि महात्मा फूले जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय समारोह जयपुर राष्ट्रीय संस्थान में मनाया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हांेगे। वहीं समाज के कई जनप्रतिनिधि व कई संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित प्रदेशभर के कई हजारों की संख्या में फूले के अनुयायी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में राजस्थान में अलग-अलग जिलों में सक्रीय सामूहिक विवाह समितियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा, साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाली सामूहिक विवाह समितियां व समाज के कार्यकर्ताओं का चयन कमेटी द्वारा अतिशीघ्र सम्मानित होने वाली समितियों के नाम राष्ट्रीय संस्थान के पदाधिकारियों को भेज दिये जायेंगे। समारोह में युवा पीढी को महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारों को अपनाकर उनके पद्चिन्हों पर चलने का सकल्प दिलाया जायेगा।