आकोला में रूद्र महादेव का करेंगे जलाअभिषेक

आकोला में रूद्र महादेव का करेंगे जलाअभिषेक
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा गांवो के शिव भक्त त्रिवेणी संगम से कावड़ यात्रा सोमवार को लायेंगे। कावड़ यात्रा संघ के सदस्य हरि लाल जाट व नारायण साहू ने बताया कि इस दिन प्रातः 8:15 बजे त्रिवेणी संगम (बीगोद) से कावड़ यात्री जल भरकर रवाना होंगे जो आकोला दर्जी मोहल्ले में स्थित रूद्र महादेव का जलाभिषेक करेंगे । इसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त भाग लेंगे। इसके सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Next Story