जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘जलग्रहण यात्रा’ का आयोजन 15 फरवरी से

भीलवाड़ा, जल संरक्षण को बढ़ावा देने और जलग्रहण विकास के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भीलवाड़ा जिले के विभिन्न ब्लाकों में ‘जलग्रहण यात्रा 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (जल ग्रहण घटक) के तहत 15 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक प्रातः 11 बजे से विभिन्न ग्राम पंचायतों और सामुदायिक स्थलों पर आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस यात्रा में सक्रिय भाग लें और जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाएं।

जिला प्रशासन एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों के सतत विकास को सुनिश्चित करना और चारागाह विकास कार्यों को प्रोत्साहित करना है। इस यात्रा के दौरान जल प्रबंधन, जल संचयन और संरक्षण के आधुनिक तरीकों पर चर्चा की जाएगी। जिससे किसानों एवं स्थानीय नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सकेगाद्य

ब्लॉक स्तर पर यहां निकलेगी जलग्रहण यात्राएंः

ब्लॉक स्तर पर ये यात्राएं 15 फरवरी को बिजौलियां (चारागाह विकास कार्य, माल का खेड़ा) मे, 16 फरवरी मांडलगढ़ (सामुदायिक भवन, दौलपुरा), 18 फरवरी जहाजपुर (ग्राम पंचायत पीपलूंद), 19 फरवरी बनेड़ा (चारागाह विकास कार्य, बनेड़ा), 20 फरवरी मांडल (ग्राम पंचायत अमरगढ़) तथा 21 फरवरी को सुवाणा (ग्राम पंचायत खेराबाद) मे ‘जलग्रहण यात्राओं का आयोजन किया जायेगा

Next Story