महिला की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत, परिजन बोले- बीमार थी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मुसी गांव की एक महिला की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि महिला बीमार थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि मुसी निवासी पूजा 30 पत्नी भूपेंद्र टेलर की सोमवार को तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर बनेड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पूजा के पीहर व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पूजा की मौत बीमारी से हुई है।

Next Story