महिलाएं और ग्रामीण बने मुर्गा, ग्राम पंचायत जेतपुरा के ग्रामीणों किया उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Dec 2025 2:48 PM IST
आसींद (मंजूर)। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांव जेतपुरा के ग्रामीणों ने आज जेतपुरा को नवीन ग्राम पंचायत धोली में शामिल करने को लेकर आसींद उपखंड कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या ने महिलाओं और गांव के लोगों ने मुर्गा बनकर नारेबाजी कर विरोध जताया । वही आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को विरोध स्वरूप ज्ञापन भी सोपा ,जेतपुरा के लोगो ने बताया की हमारा गांव जेतपुरा पूर्व में पालडी ग्राम पंचायत में था लेकिन अब नवीन ग्राम पंचायत धोली में शामिल किया है जिसका हम पूरी तरह से विरोध करते हैं जब की हमारा गांव जेतपुरा पालडी हमारे से 4 किलो मीटर दूर है जब की नई ग्राम पंचायत धोली लगभग 9 किलो मीटर दूर है हमारी मांग हैं की हमें पुन पालडी ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए अगर समय रहते हमारी मांगों को नहीं माना जाता हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Tags
Next Story
