महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है :- अनुदेशक महावर

महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है :- अनुदेशक महावर
X

भीलवाड़ा वीरांगना झलकारी बाई सभागार में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण के दोनों बैच को आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पुर रोड का भ्रमण करवाया लेब दिखाई और जापानी मशीनों और वहां चल रहे शिक्षा पाठ्यक्रम के बारे में वरिष्ठ अनुदेशक श्री रमेश जी महावर, सिलाई अनुदेशक कृष्णा नेहरिया ने बताया और अभी चल रहे प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने के फायदे और रोजगार के अवसर भी बताए ।

इस अवसर पर आई टी आई भीलवाड़ा में कार्यरत श्री रमेश चंद्र महावर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर स्वरोजगार के लिए 50% छूट के साथ लोन लेकर स्वरोजगार करके आमंत्निभर बन सकती है ।

महिलाओं के दल ने पिंकी गडॉरिया, छोटी देवी ,पूजा तलाया, टीना, प्रीति, तनुजा, मानवी, किरण,पुष्पा, किस्मत, आदि महिलाएं शामिल थी

Next Story