महिला सशक्तिकरण की पहल - टील्स में निःशुल्क इंग्लिश व कंप्यूटर कोर्स

भीलवाड़ा ! गांधी नगर स्थित टील्स एजुकेशन में राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित 60 बालिकाओं और महिलाओं को स्पोकन इंग्लिश, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कंप्यूटर शिक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को आरएससीआईटी कोर्स भी निःशुल्क कराया जा रहा है। यह कोर्स आरकेसीएल से मान्यता प्राप्त है और कई सरकारी सेवाओं में आवश्यक प्रमाणपत्र के रूप में मान्य है
इसके अतिरिक्त, कई बालिकाएँ और महिलायें अंग्रेजी भाषा के गहन अध्ययन में भी शामिल हैं, जिनमें उन्हें प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी बोलना, लिखना और समझना सिखाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में वर्ड्सवर्थ लैब की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
संस्थान के सहनिदेशक अभिलाष मोदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजस्थान सरकार द्वारा इंग्लिश व कंप्यूटर कोर्स के लिए टील्स एजुकेशन का चयन प्रशिक्षण केंद्र के रूप में किया गया है, ताकि बालिकाओं और महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके।
संस्था के निदेशक अभिषेक कांकरिया ने कहा कि कंप्यूटर और इंग्लिश शिक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक आवश्यक कौशल है, जिससे प्रतिभागियों को भविष्य में रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
