महिला सदस्याओ के साथ ही समाजजनों ने होली के गीतो पर किया नृत्य, खेली फूलों से होली

महिला सदस्याओ के साथ ही समाजजनों ने होली के गीतो पर किया नृत्य, खेली फूलों से होली
X

भीलवाडा। चन्द्रशेखर आजाद नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष रामनिवास समदानी व मंत्री दिनेश हेड़ा के सनिध्य तथा क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा चन्द्रा जागेटिया तथा मंत्री निराली पटवारी व युवा संगठन के नेतृत्व मे फागोत्सव संग होली स्नेह मिलन का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन मे किया गया। जिसमे समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बधाइयां दी। साथ ही महिलाओं द्वारा होली के भजनो पर नृत्य किया गया। फागोत्सव मे नीतू बहेड़िया ने कृष्ण व मालती गटटानी ने राधारानी का रूप धरा। स्नेह मिलन में महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, लादुराम बांगड, गोपाल राठी, केजी तोषनीवाल, कैलाश कोठारी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, नगर संरक्षक केदार जागेटिया, नगर अध्यक्ष केदार गगराणी, सहित प्रदेश, जिला, नगर के कई प्रदाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रीय सभाओ के अध्यक्ष व मंत्री का सानिध्य मिला। कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी तोतला ने बताया की आयोजन को सफल बनाने मे राजेन्द्र माहेश्वरी, कमलेश काबरा सत्यनारायण काष्ट, बलराम समदानी, रमेश जागेटिया, कृष्ण गोपाल सोमानी, अशोक बसेर, बाबूलाल तोतला, सत्यनारायण तोतला, चांदमल झंवर, सूर्यप्रकाश नौलखा, रेखा हेड़ा, रेखा नौलखा, सोनू सोमानी, रीना बाहेती, शिल्पा बसेरा, रंजना तोतला, अंकित सोमानी, उमेश अजमेर, मितेश सोडानी, गोपाल डाड, गोपाल समदानी, महावीर जागेटिया, संदीप पोरवाल, आशीष काबरा, शुभम जागेटिया, अशोक नौलखा, अभिषेक जागेटिया का सहयोग रहा।

Tags

Next Story