ऋषि पंचमी पर खटीक समाज की महिलाओं नें घाट पूजन किया
X
मंगरोप (मुकेश खटीक) कस्बे की खटीक समाज की महिलाओं नें ऋषि पंचमी का व्रत रखकर बनास नदी पहुंचकर भगवान गौतम ऋषि कों अगरबत्ती जलाकर एवं नेवेध्य अर्पित कर घाट पूजन किया।108 बार लोटे से स्नान करके आंधी झाडे पौधे की टहनिया नदी में प्रवाहित कर परिवार एवं क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की। इस मौके पर पूजा खटीक, गायत्री,नेहा,चंचल,रीना, संगीता,मधु,रेखा आदि सहित कई महिलाओं नें व्रत रखा एवं पूजा अर्चना की।
Next Story