विजयसिंह पथिक नगर सोसाइटी की महिलाओं ने मनाया गणगौर

X
भीलवाड़ा। विजयसिंह पथिक नगर स्थित आयाम अपार्टमेंट्स पर सोसाइटी की महिला सदस्यों ने सोमवार को गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया । प्रतिभा शाह ने बताया की महिलाओं ने सज संवर कर क्लब हाउस में परम्परागत तरीके से गणगौर माता की पूजा कर परिवार की सुख शांति एवं पति की लंबी उम्र की कामना की ।गौरी माता का श्रृंगार कर माता को फल फूल अक्षत धूप दीप अर्पित किए । गणगौर माता की कथा सुनी और लोकगीत गाये । बाद में बडो का आशीर्वाद लिया । उससे पहले महिलाए ढोल के साथ गीत गाती हुई सेवरा ले कर आई। स्नेहलता भदादा मीना जाजू प्रतिभा शाह स्वीटी सोनी डॉ पायल अग्रवाल निकिता नुवाल प्रियंका लड्ढा नेहा शाह जिगीषा जाजू आदि महिलाये पूजा में उपस्थित थी ।
Tags
Next Story