महिलाओं ने फूलों व गुलाल से ठाकुर जी संग खेली होली, मनाया फागोत्सव

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में ब्राह्मणों के मंदिर पर होली पर को लेकर फागोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । महिलाओं द्वारा गुलाल व फूलों से होली खेलकर उत्सव मनाया । महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि महिलाओं द्वारा ब्राह्मणों के चारभुजानाथ मंदिर पर फागोत्सव मनाते हुए, भगवान चारभुजा नाथ को प्राकृतिक गुलाल एवं विशेष फूलों द्वारा श्रृंगार कर फ़ाग खिलाया गया । महिलाओं ने ढ़ोलक व मजीरे की धुन पर फागण, चारभुजा व कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी । महिला मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा फूलों की होली एवं राजस्थानी गीतों का संगम मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें सभी महिलाएं राजस्थानी परंपरा का प्रतीक फागणिया वस्त्र धारण कर के भाग लिया । यहां महिलाओं ने गुलाल और रंग-बिरंगे फूलों की साथ गीत गाते हुए होली खेली और रंगोत्सव का आनंद लिया ।
Next Story