अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा
X


जयपुर, राजस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेगी।

इसके लिए बुधवार को रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर आदेश जारी किए। रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगाती (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को (00:00 बजे से रात 23.59 बजे तक) एक दिवस के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जायेगी।

Next Story